खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी, विभाग किसानों को भेज रहा वसूली नोटिस
शहरी क्षेत्र कटंगी के अर्जुननाला के किसानों ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए किसानों ने नहलेसरा जलाशय के रिकॉर्ड से करीब 400 किसानों के नाम काटने का अनुरोध किया है. दरअसल, मामला नहलेसरा जलाशय की नहर से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहूंचने के बावजूद भी जल संसाधन विभाग की ओर से वसूली के नोटिस जारी करने से जुड़ा हुआ है. किसानों की माने तो जब से खजरी खमरिया बाईपास का निर्माण हुआ तभी से मानेगांव की तरफ जाने वाले रास्ते में किसानों के खेतों तक की केनाल बंद हो गई. वहीं कटंगी-तिरोड़ी नई रेलवे लाईन का विस्तार हुआ तो रेलवे ओवर ब्रिज के बगल की कृषि भूमि तक जाने वाली केनाल भी बंद हो गई. जिस कारण नहलेसरा जलाशय का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसकी सूचना कई बार जल संसाधन विभाग को दी गई लेकिन फिर भी विभाग किसानों को वसूली के नोटिस भेज रहा है जिस कारण किसान मानसिक रूप से परेशान हो रहे है.