SBGBT के रक्तदाता रंजीत ने बेजुबान बंदरों को बांटे केले
अलवर:- देश के स्मार्ट विलेज धनौरा (धौलपुर) के रहने वाले रंजीत अलवर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है वह पढ़ाई के साथ साथ मानवता के कार्य भी करते रहते है रंजीत अब तक कई बार रक्तदान करके मानव सेवा करते रहते है, और साथ बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा भी करते रहते है कल सुबह रंजीत कॉलेज जा रहे थे तो कॉलेज जाते समय रास्ते में बंदरों को देखा तो उन्होंने अपने मित्र रक्तदाता तारेश जोरवाल के साथ मिलकर बेजुबान/भूखे बंदरों को केला खिलाए,
हम सभी को रक्तदान कर मानव सेवा और बेजुबान पशु पक्षियों को खाना खिलाकर और गर्मी के मौसम में पानी पिलाकर उनकी सेवा करनी चाहिए,इंसान तो बोल भी सकता है लेकिन ये बेजुबान पशु पक्षी बेचारे बोल भी नहीं पाते इसलिए गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है इन बेजुबानों का भी ध्यान रखना चाहिए।