logo

हरपालपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक ने पेश की सराहनीय एवं अनुकरणीय मिसाल


हरदोई। जिले के थाना हरपालपुर में कार्यरत उपनिरीक्षक राहुल द्विवेदी ने अपने आधे माह का वेतन कोरोना वायरस महामारी की जंग से निपटने के लिए सरकारी फण्ड में दान किया हैँ । 

उपनिरीक्षक राहुल द्विवेदी ने बताया कि, ‘इस वक्त एक ओर पूरा देश कोरोनावायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है, वही दूसरी ओर हम सब पुलिसकर्मी भी आगे बढकर कोरोनावायरस की जंग में लड़ने को तैयार है। इसी को देखते हुए मैंने अपने आधे माह का वेतन कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दान कर दिया है।’

उन्होंने बताया कि, ‘इसके लिए उन्होंने सरकारी फण्ड में जमा करने के लिए पुलिस अधीक्षक को अपने आधे माह का वेतन  काटने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है ।
 

235
14858 views