युवा मित्रों को बहाल करावें किरोड़ी बाबा - संजय मीणा
जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 67 दिनों से चल रहे युवा मित्रों के धरने को संबोधित करते हुए युवा मित्र संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष संजय मीणा ने कहा है जब किरोड़ी बाबा विपक्ष में रहते थे तब भी युवा बेरोजगारों को न्याय दिलाने का काम पुरजोर तरीके से करते थे! अब तो बाबा स्वयं सरकार में केबिनेट मंत्री हैं फिर भी युवा मित्रों की बहाली को लेकर इतने सुस्त क्यों है?
मीणा ने बताया कि हमारे यहां संघर्ष के साथी लालसोट दौसा निवासी राजकुमार गुप्ता की मौत भी हो गई है फिर भी सरकार हमारी सुध नहीं ले रही हैं! उन्होंने किरोड़ी बाबा को आव्हान किया है कि वो आकर युवा मित्रों की भी आवाज बने ताकि युवा मित्रों का भी भविष्य सुरक्षित हो जाये और युवा मित्र ताउम्र बाबा को याद करते हुए दुआऐं देते रहे! गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से महिला युवा मित्रों ने बाबा किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर धरना देकर आमरण अनशन शुरू किया हुआ है! युवा मित्रों ने बताया कि हमें किरोड़ी बाबा पर पुरा यकिन है कि वो होली से पूर्व हमारे युवा मित्रों की जिंदगी में खुशियों के रंग भरेंगे!