logo

जिले के अधिवक्ताओं को उपायुक्त ने दिलाया मतदान का शपथ

गिरिडीह। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने और नैतिक मतदान को लेकर गिरिडीह बार एसोसिएशन में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं समाज कल्याण पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि स्‍वीप कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्‍य लोकसभा चुनाव में सभी पात्र नागरिकों को मत देने हेतु जागरूक और प्रोत्‍साहित करना है। वहीं इस मौके पर डीसी श्रु लकड़ा ने जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े अधिवक्ताओं को मतदान का शपथ पाठ कराते हुए मतदान करने की शपथ दिलाया।

मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए।

0
0 views