logo

मौसम बदलते ही उमड़ी भक्तों की भींड़

मौसम का असर शुरू हो चुका है, मौसम बदलते ही सब लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है, बाबा मारकंडेय महादेव स्थल पर भक्तों की भींड़ बढने लगी है, दूर दूर से बच्चे बूढे नौजवान, महिलाएं यहां दर्शन हेतु आने लगे हैं, माँ गंगा का मनोरम तट पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है इसीलिए यहां हर मौसम में भींड़ उमड़ती रहती है, जो भी भक्त यहां एकबार आता है, वह बार बार यहां खींचा चला आता है ऐसा बाबा की कृपा है।

69
4406 views