
असिस्टेंट कमिश्नर के पद से डिप्टी कमिश्नर के पद पर प्रोन्नति पाने वाले रामाशीष पांडेय का हुआ सम्मान
बलिया : जीएसटी कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर के पद से डिप्टी कमिश्नर के पद पर प्रोन्नति पाने वाले रामाशीष पांडे का स्थानांतरण अयोध्या नगरी के लिए हो गया है। बलिया के अधिवक्ताओं ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम से उनका सम्मान किया
इंदिरा मार्केट स्थित जेके एसोसिएट कार्यालय पर कर सलाहकार जनक पांडेय एवं राजीव रंजन सिंह के द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया इस मौके पर बलिया के भृगु नगरी से अयोध्या नगरी जाने से पहले उन्होंने सभी अधिवक्ता साथियों के स्नेह दुलार के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि बलिया से जो उसने मिला है, उसे हम भुला नहीं सकते हैं। जिसमें विभाग की तरफ से डिप्टी कमिश्नर सुरेंद्र बहादुर सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर विनय कुमार, भानु प्रताप, रियाजुद्दीन, सुरेश प्रसाद एवं टैक्स बार के अधिवक्ताओ में वरिष्ठ अधिवक्ता बीएन पांडेय, अजय श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, प्रवीण पांडेय, राजेश्वर गिरी, संतोष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव के साथ ही पत्रकार बंधुओ ने अंगवस्त्रम एवं पुष्प माला से अभिनंदन किया।