logo

केन्द्रीय विद्यालय न.1 के शैक्षिक भ्रमण में छात्र छात्राएं ने किया बटेश्वर भ्रमण


IndiaCity7NewsFebruary 03, 2024

ग्वालियर मप्र l केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राथमिक विभाग (प्रथम एवं द्वितीय पाली) की कक्षा 5 के लगभग 250 विद्यार्थियों को सत्र 2023 _ 24 की शैक्षिक यात्रा हेतु ग्वालियर के पास बटेश्वर के मंदिरों में वहां की कलाकृतियां दिखाने ले गए और वहां का इतिहास भी बच्चों को बताया बच्चों ने बहुत ही उत्साह से हिस्सा लिया और मंदिर के इतिहास को जाना वहां का वातावरण बहुत ही सुंदर और शांतिपूर्ण था मन को सुकून देने वाला था। बच्चों ने वहां थोड़ी देर आनंद लिया मंदिरों को देखा और उसके बाद हम आगे बढ़े मितावली की ओर जो की बहुत ही ऊंचाई पर पहाड़ों पर है । लगभग 100 सीढ़ियां पार करके सबसे ऊपर शिवजी का मंदिर है जहां बच्चों ने शिवजी के दर्शन किए और संसदनुमा गोल आकार की इमारत को देखा।

कहा जाता है की इसी की तर्ज पर दिल्ली में संसद भवन बनाया गया है।बहुत ऊंचाई पर होने की वजह से उपर तक पहुंचने में थोड़ा कठिनाई का अनुभव हुआ पर सभी ने धीरे धीरे चढ़ाई को पूरा किया और भगवान शंकर के दर्शन किए।उसके बाद सभी नीचे उतर आए और आगे की यात्रा पढ़ावली की ओर प्रारंभ की वहां का किला देखा और और विद्यार्थियों को वहां के इतिहास से परिचित करवाया वहां बैठकर सभी ने खाना खाया और बच्चों ने खेल का आनंद लिया और फिर विद्यालय की ओर प्रस्थान किया। इस भ्रमण का विद्यार्थियों ने बहुत आनंद लिया सभी को बहुत अच्छा लगा इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों से परिचित करवाना था और उसमें बखूबी सफलता मिली बच्चों ने किले और मंदिरों के इतिहास को जाना इस प्रकार उद्देश्य पूर्ण भ्रमण संपन्न हुआ।

0
79 views