logo

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित


IndiaCity7NewsJanuary 14, 2024


ग्वालियर मप्र l 12 जनवरी, 2024 को ग्वालियर के शक्तिनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक.1 में केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों हेतु ग्वालियर क्लस्टर का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य वक्ताओं व कार्यक्रम संचालनगण द्वारा सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन व के.वि.1 के छात्रों द्वारा सुंदर शारदा वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम निर्देशक गौरव जी ने सभी के अभिनन्दन किया तथा वक्तागण से सभी को परिचित करवाया, उपस्थित सभी शिक्षकों ने भी अपना-अपना परिचय प्रदान किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को शिक्षक कर्म हेतु उपयोगी तकनीकें, निपुन एफ एल एन, खिलौना आधारित शिक्षण पद्धति,नवाचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के महत्वपूर्ण बिंदु बताने के साथ ही शिक्षकों के लिए अकादमिक, प्रशासनिक तथा कार्यालयी नियमों की जानकारी व क्रियान्वयन पर सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में इन सत्रों का आयोजन करने वाले वक्ताओं में कार्यक्रम के निर्देशक श्री गौरव कुमार द्विवेदी (प्राचार्य के.वि.1), मनीष तिलक (प्राचार्य के.वि.5)श्री उमेश चन्द्र (प्राचार्य के.वि.4), श्री संजीव कुमार सांभरिया (प्राचार्य के.वि.2), एवम .श्रीमती भारती _यादव (के.वि.1),शामिल रहें। इस कार्यक्रम का संचालन डा.श्रीमती भारती _यादव जी_ ने किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं ने आनन्द के साथ ज्ञान अर्जन करते हुए शपथ ली तथा विश्वास दिलाया कि सभी भारत की उन्नति में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। सभी के लिए भोजन व चाय की शानदार व्यवस्था करवाई गयी। कार्यक्रम के अंत मे सभी शिक्षकों को इस कार्यक्रम के प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया तथा उपप्राचार्य श्री मनोज रावत (के.वि.1) ने सभी वक्ताओं व शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक इतिश्री की। समाचार पत्र हेतु यह रिपोर्ट गोविन्द दान ने लिखी है।

110
4891 views