
दाना-पानी लगाओ पंछियों को बचाओ अभियान की शुरुआत
शहर के बागेश्वरी रोड स्थित डॉ.बी.आर.अम्बेडकर शिक्षण संस्थान ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए दाना-पानी लगाओ पंछियों को बचाओ अभियान की शुरुआत की है इस अभियान के तहत वह शहर के विभिन्न पशु अस्पतालो में एक-एक टीन का चारों ओर से कटा हुआ एक डिजाइनदार सकोरा (खुला पिंजरा) देगे जिसकी शुरुआत आज चाकन्द स्थित पशु अस्पताल के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार जी को देकर किया,डॉ राकेश कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप है। इस गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि नन्हें-नन्हे पंक्षी भी परेशान है। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पंक्षी प्यास और हीट स्ट्रोक का शिकार हो कर जान दे देते हैं। येसे में इस संस्था का कार्य बहुत सहरानीय है संस्थान के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हम यदि एक छोटी-सी कोशिश करें, थोड़ी-सी मानवता दिखाएं और अपने घर-ऑफिस में आने वाले पक्षियों के लिए दाना-पानी की अपने घर एवं ऑफिस के छत्ते या आसपास के पेड़ों पर व्यवस्था करें तो गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों की मौत में काफी कमी आ सकती है। इस मौके पर अध्यक्ष रंजन कुमार, डॉ राकेश कुमार,उमेश कुमार वर्मा,रवि कुमार आदि मौजूद थे