logo

वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, बिना ले-आउट स्वीकृत कराए सात बीघे में हो रही थी प्लाटिंग

ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्म वाराणसी

वाराणसी। अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए की टीम ने मंगलवार को मुगलसराय व सारनाथ वार्ड में सात बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
मुगलसराय वार्ड के मौजा-करवत/भिसौडी बहादुरपुर रोड़ में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए तीन बीधा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किए गए अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जोन अधिकारी श्रीप्रकाश और अवर अभियंता पीएन दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया।
वहीं सारनाथ वार्ड के खरगीपुर मौजा तरैया पियरी में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए 4 बीघा में कराई गई अवैध प्लाटिंग पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी देवचन्द राम और अवर अभियंता जेपी गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी प्रकार का निर्माण न कराएं। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

103
2850 views