logo

सेंट विद्यासागर कान्वेंट स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह में स्कूल मेगजीन स्पैक्ट्रम का विमोचन

वारासिवनीः- जिले का ख्याति प्राप्त सी0बी0एस0ई0 विद्यालय सेंट विद्यासागर कान्वेंट हायर सेकण्ड्री स्कूल में
सिल्वर जुबली “फिएस्टा आॅफ लर्निंग“ समारोह धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री वाय0 एस0 पवार पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी ने ‘ाांति एवॅ सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का ‘ाुभारंभ किया। आपने अपने उद्बोदन में समय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जार्ज बर्नाड ‘ाॉ एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन को आत्मसात करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से डॉ0 व्ही0 के चैधरी, डॉ0 भारती सुराना, श्री गोपाल खंडेलवाल, श्री विनय सुराना, श्रीमति सुनिता मॉडल, श्रीमति साधना मॉडल, श्रीमति आभा रूसिया, श्रीमति गिरजा करण, श्रीमति उमा अले, डॉ अशोक सुराना, श्रीमति कल्पना सुराना, श्री प्रदीप जैन, श्री मुकेश मॉडल, श्री वीरेन्द्र सोहाने, श्रीमति सविता रूसिया, श्रीमति उमा देवी रूसिया एवं काउॅसलर मैडम श्रीमति किरण चैधरी ने सभी को अपनी ओर से ‘ाुभकामनाएॅ प्रेषित की।
पूर्व प्राचार्यांे एवॅ छात्र-छात्राओं का सम्मानः- इस अवसर पर पूर्व प्राचार्यो में श्रीमति किरण चैधरी, श्रीमति ज्योत्सना जैन, श्री अजय मिश्रा एवॅ श्री उसमान खान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों खासकर शिक्षा, चिकित्सा, इंजिनियरिंग, अकाउंटेसी, डिफेंस, होटल एवॅ व्यवसाय के क्षेत्र में अपनी सेवाएॅ दे रहे पूर्व छा़त्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्कूल मेगजीन “स्पेक्ट्रम“ का विमोचनः- इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय की विभिन्न समितियों शिक्षकों, पालकों एवॅ छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न लेख कविता आलेख, अनुच्छेद, आदि से संकलित सिल्वर जुबली स्पेशल एडीसन स्कूल मेगजीन “स्पेक्ट्रम“ का डिजीटल विमोचन मुख्य प्राचार्य श्री ए0 पी0 नंदा सर द्वारा समस्त पालकों की उपस्थिति में किया गया।

पूर्व स्टॉफ सदस्यों का सम्मानः- विद्यालय के स्थापना वर्ष से जुड़कर वर्तमान समय तक अपनी सेवाएॅ प्रदान
करने वाले पूर्व स्टॉफ सदस्यों में श्रीमति मंजु जैन, श्री उसमान खॉन, श्रीमति अंजु मिश्रा, श्रीमति मोनिका बिसेन, श्रीमति सुजाता जैवार, एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्य प्राचार्य (सी0बी0एस0ई0) श्री ए0 पी0 नंदा सर श्री बालकृष्ण सिंह जैवार प्राचार्य एम0पी0 बोर्ड एवॅ श्री मुकेश राहंगडाले को 5000 रू की राशि एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


छात्र-छात्राओं ने बिखेरे सांस्कृतिक छटा के रंगः- समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा मॉ-पिता को समर्पित प्रेरक
गीत मुझे इस दुनिया में लाया एवॅ अन्य सामूहिक गीतों की प्रस्तुति के साथ कान्हा सोजा जरा, ऐ मेरी जोहरा
जबी, कॉमेडी डॉस, भांगडा, घूमर, गिद्दा, एक्शन, इमोशन से भरपूर तानाजी, के साथ-साथ हनुमान
चालीसा,व गरबा नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुती ने दर्शको को तालियॉ बजाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का मंच
संचालन कमल चिमनानी, सानिया दरवड़े, संजीवनी मडावी, सौम्या खैरवार, प्रिंसी गनवीर, व्याख्या कसार, वैश्वी बंसोड़, बुशरा खॉन, अक्षरा देशमुख, दृष्टि बावने,लक्ष्य रॉहंगडाले, चाहत चैहान, के साथ विकास ठाकरे सर एवॅ उसमान खॉन सर द्वारा ‘ोर-शायरी का तड़का लगाकर, कार्यक्रम को सफलता की बुलंदियो तक पहुंचाया गया।

आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमति सुजाता जैवार, श्रीमति मोनिका बिसेन, श्रीमति प्रिया नंदा द्वारा बड़े ही सहज
भाव से किया गया। समारोह की सफलता के लिए मुख्य प्राचार्य श्री ए0 पी0 नंदा सर के मार्गदर्शन में
को-आर्डिनेटर श्रीमति प्रेमलता आशापुरे, श्रीमति नजहत खान, श्रीमति दीपा रूसिया, श्रीमति नीतू रॉहगडाले,
श्रीमति ईशानी जैन सभी टीचिंग नान टीचिंग स्टॉफ, कोरियोग्राफर ‘ाुभम व नेहा के साथ पालकों का सहयोग
सराहनीय रहा।

8
2087 views