logo

बहुसंख्यक लोगों मे नाराजगी की तपिश....

बीते दिनों दिल्ली में जिस तरह सब इंसपेक्टर मनोज तोमर को ससपेंड किया गया लोगों को गले नहीं उतरा, रोड छेक कर नमाज पढ़ने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय एक पुलिस वाले पर कार्यवाही करना लोगों को समझ नहीं आया,इस कार्यवाही ने भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है, आखिर रोड रोककर नमाज पढ रहे लोगों पर कौन कार्रवाई करने जायेगा, इस तरह तो आज कानून संविधान ही खतरे में पड़ गया है, सवाल यह है कि क्या कोई सड़क रोककर पूजा पाठ कर सकता है, देश के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, इसका समाधान तो अब कानून संविधान चलाने वालों के उपर है।

55
10726 views