logo

नोएडा से.44 डिफेंस एनक्लेव के लोग तरस रहे हैं गंगा वाटर के लिए

नोएडा से.44 स्थित डिफेंस एनक्लेव के निवासी आजतक शुद्ध पेय के लिए तरस रहे हैं।आज तक स्थानीय जल बोर्ड को इसकी पर्याप्त जानकारी होने के बावजूद भी आजतक कोई कार्य नहीं हुआ है।लोग खारा पानी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है।और इस वजह से मजबूर होकर लोग पानी की बोतले मंगा कर गुजारा कर रहे हैं
प्रधानमंत्री के "हर घर में नल, हर नल से जल"
का नारा भी यहां आकर समाप्त हो जाता है,जबकि से.18 और जीआईपी मॉल जैसे एरिया के नजदीक होकर भी इस इलाके में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है
कृपया स्थानीय प्रशासन इस पर तुरंत ध्यान दे।

108
9244 views