logo

*गाजियाबाद*


थाना लोनी क्षेत्र के टोली मोहल्ले में 2021 में हुए कपड़ा कारोबारी समेत चार लोगों की हत्या के मामले में न्यायालय ने आरोपी अय्यूब को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त पर फांसी के साथ साथ 80 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में रहने वाले रईसुद्दीन कपड़े का कारोबार करते थे उनके छोटे भाई के लड़के अयूब ने रईसुद्दीन से 10 लाख रुपए उधार मांगे थे। रईसउद्दीन ने 10 लाख रुपए उधार देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर अयूब रईसुदुद्दीन और उसके परिवार से रंजिश मानने लगा और अपनी योजना के तहत 28 जून 2021 को अयूब अपने ताऊ रईसुदीन के घर पहुंचा और रात्रि में वही विश्राम किया। इसके बाद रात के बाद अयूब ने अपने ताऊ रईसुद्दीन उसकी पत्नी फातिमा बेटे अज्जू उर्फ अजहरुद्दीन और इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गया। 29 जून 2021 को रईसुद्दीन के बेटे अलीमुद्दीन ने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस ने 27 सितंबर 2021 को कोर्ट में अयूब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। मामले की अंतिम सुनवाई 7 मार्च को एडीजे थर्ड कोर्ट के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा की कोर्ट में चली। कोर्ट ने पर सबूत और गवाहो के बयान के आधार पर अयूब को चौहरे हत्याकांड को अंजाम देने का दोषी करार दिया। मंगलवार को सजा के प्रश्न पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अयूब को फांसी की सजा सुनाई है

120
350 views