शिवपुरी के ग्राम पिपरसमा में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल
शिवपुरी। ग्राम पिपरसिमा में सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए।
पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी को भोपाल से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि ग्राम पिपरसमा में एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गए हैं। घायलों की सूचना मिलते ही तत्काल शिवपुरी एफआरपी 07 डायल 100 मौके पर पहुंची, जहाँ बाइक सवार खराई तेंदुआ निवासी गिर्राज एवं उसका साथी घायल अवस्था में ग्राम पिपरसमा सड़क पर पाए गए। उन्हें डायल 100 के द्वारा वाहन में डालकर तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के स्वास्थ्य में सुधार होने की खबर बताई गयी है।