कोरोना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया मास्क वितरण
शिवपुरी (मध्यप्रदेश)। शिवपुरी शहर में आये दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एवं नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव के निर्देशन में यातायात प्रभारी सूबेदार सुश्री नीतू अवस्थी एवं नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से माधव चौक चौराहे पर लगभग दो सौ मजदूरों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और मजदूरों की आर्थिक स्थिति की ओर ध्यान देते हुए उन पर कोई भी चालानी कार्रवाई ना करते हुए उनको जागरूक किया गया कि वह जहां भी कार्य करें मास्क लगाकर ही करें और दूसरे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। मास्क वितरण में नगर पालिका के धर्मेंद्र कौरव, पंकज शर्मा एवं यातायात पुलिस के लोगों का विशेष भूमिका रही।