logo

शराब ठेके के सेल्समैन पर देशी कट्टे से फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

अलवर (राजस्थान)।  शराब ठेके के सेल्समैन पर देशी कट्टे से फायरिंग करने वाले मुल्जिम गुरुचरण सिंह उर्फ चरण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक  लोडेड देशी कट्टे सहित एक खाली खोखा 315 बोर बरामद किया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार पुत्र  धनसिंह जाति अहीर उम्र 34 साल निवासी फतियाबाद थाना कोटकासिम जिला अलवर ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर तहरीर देते हुए कहा कि, 'उसकी शराब की दुकान नांगल सालिया में है, जो कि विरेन्द्र के नाम से निकली हुई है। इस दुकान का आबकारी विभाग से लाईसेन्स है। उस दुकान पर 18 सितम्बर की रात करीब 9.25 बजे वह दुकान के अन्दर था व शटर को बन्द कर रखा था। उसी वक्त दुकान के बाहर खड़े व्यक्ति ने शटर खटखटाते हुए बियर की मांग की। रविकुमार ने जब दुकान खोलने से इंकार किया तो वह शटर पर लात मारकर गाली गलौज करने लगा। इस पर उसने दुकान का शटर खोलकर देखा तो बाहर से आवाज आई कि शटर खोल मुझे बियर चाहिए।'

तहरीर में कहा गया है कि, 'रवि ने शटर खोला तो बाहर गुरचरण पुत्र गुरमीत सिंह राय सिख उम्र 28 वर्ष निवासी बसई बीरथल बाहर खड़ा था। उसके शराब देने से इंकार करने पर वो आवेश में आ गया और अपनी जेब से एक देशी कट्टा निकालकर रवि की तरफ फायर किया, लेकिन वह नीचे झुक गया ओर गोली उसके ऊपर से निकल गई।'

तहरीर में कहा गया है कि, 'रवि ने भाग कर दुकान का शटर डाऊन करके लॉक लगा लिया। इसके साथ ही रवि ने पुलिस को फोन किया तो वह यह सुनकर भाग गया।'

 सूचना पर थानाधिकारी थाना कोटकासिम महावीर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को  उक्त प्रकरण में शराब के ठेके के सेल्समैन पर देशी कट्टे से फायरिंग करने वाले वांछित मुल्जिम गुरुचरण सिंह उर्फ चरण सिंह पुत्र गुरुमीत सिंह उम्र 28 वर्ष जाति रायसिख निवासी वसई बीरथल थाना कोटकासिम जिला अलवर को ग्राम पाटन अहीर बस स्टैण्ड से मय एक अवैध लोडेड देशी कट्टा 315 के गिरफ्तार किया गया एवं घटनास्थल से एक खाली खोखा 315 बोर जब्त किया गया । मुल्जिम को आज सोमवार 21 सितम्बर को न्यायालय एमजेएम कोटकासिम में पेश किया जाएगा। शराब ठेके के सेल्समैन पर देशी कट्टे से फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

144
19619 views