logo

युवक कांग्रेस ने सत्य प्रकाश सखबार का पुतला फूंका

मुरैना (मध्य प्रदेश)। पोरसा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित सिंह तोमर एवं युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री अरुण शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को बरगद चौराहे पर कांग्रेस उम्मीदवार सत्य प्रकाश सखबार का पुतला जलाया गया एवं नारे भी लगाए गए।

पुतला जलाने वालों में अरुण शर्मा, अंकित सिंह तोमर, सीताराम सिंह जिला सचिव यूथ कांग्रेस, राधाकिशन श्रीवास, गजेंद्र सिंह निगम, जतिन शर्मा, विजय सिंह तोमर, आकाश सोलंकी, अजीम खां, आसिफ खान पठान, राज तोमर, राहुल तोमर, आबिद खां, मातादीन सखबार, नेम सिंह तोमर आदि युवाओं ने पुतला जलाकर अपना रोष जताया और उम्मीदवार बदलने की मांग की गई।



144
18302 views