logo

दमोह टेंट एसोसिएशन महासंघ ने रैली निकाली, कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दमोह (मध्य प्रदेश)।  दमोह टेन्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में सोमवार को टेंट व्यवसायी, मैरिज गार्डन एवं मैरिज हाल संचालक, व्यवसायी लाइट एवं फ्लावर डेकोरेशन, व्यापारी दमोह कैटरर्स  यूनियन, रोड लाइट, एंव घोडा बग्गी व्यावसायी , फोटोग्रोफर्स यूनियन, बैंडबाजा यूनियन एवं धार्मिक एवं शादी विवाह संबंधित कार्यों के व्यवसायियों द्वारा आशीर्वाद गार्डन दमोह से एक विशाल रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। 

    तदोपरांत दमोह जिला ट्रेंट एसोसिएशन के संरक्षक संतोष गांगरा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन दमोह जिला कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि है कि, 'व्यापारियों की मांगों पर सहानुभूति विचार किया जाए।'

146
14741 views