
न. पं. इल्तिफातगंज में साप्ताहिक बंदी घोषित
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज अम्बेडकरनगर में मंगलवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व दुकानदारों ने अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर साप्ताहिक बंदी घोषित करने की मांग की गई। इससे दुकानदारों को अपनी दुकानों का माल लाने व ले जाने में आसानी होगी, और उसी दिन अन्य आवश्यक काम भी कर सकेंगे।
दुकानदारों की इच्छा और उनके हित को देखते हुए, अधिशाषी अधिकारी ने साप्ताहिक बन्दी को लागू करने का आदेश दे दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बंदी के दिन बाजार में दुकानों का निरीक्षण भी किया जाएगा। यदि अस्पताल दूध डेयरी व मेडिकल फल सब्जी व पटरी दुकानदारों की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें खुली पाई जाती हैं, तो दुकान मालिक को कठोर जुर्माना और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इल्तिफातगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष व किराना व्यापारी हाजी अकील अहमद ने कहा कि दुकानदार साप्ताहिक बन्दी के दिन अपनी दुकानें बंद रखें ताकि उसी दिन व्यापारी अपनी दिनचर्या को बनाए रख सकते हैं। सभी दुकानदार भाइयों को इसका पालन करना होगा। इससे अच्छा माहौल बनता है। अधिशाषी अधिकारी ने व्यापार मण्डल व बाजार के समस्त दुकानदारों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और शनिवार को साप्ताहिक बंदी के रूप में स्वीकार कर लिया। और इसे मंजूरी दे दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत प्रातिनिधि निज़ाम अहमद, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अध्यक्ष हाजी अकील अहमद, कल्लू मद्धेशिया, फूल चंद, धर्मप्रकाश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।