logo

आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

मुर्शिदाबाद। आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, आईएम मीडिया न्यूज़ पोर्टल उत्तर प्रदेश से प्रकाशित ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के मुर्शिदाबाद
आइमा मीडिया टीम की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

पुराने डाकबंगला धूलियां अजफर मार्केट में आयोजित इस बैठक में आइमा मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर आइमा मीडिया एसोसिएशन के मुर्शिदाबाद जिला प्रभारी मोहम्मद सोहेल राणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बैठक में DTV के संपादक अज़फरुल इस्माइल, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता असीम अख्तर मिर्जा, वकील नवाब शरीफ, दावत अली, फजलू इलाही, मुदित हुसैन, मुर्शिदाबाद के आइमा मीडिया के सभी सदस्य थे। बैठक में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के मुर्शिदाबाद जिला प्रभारी मोहम्मद सोहेल राणा ने लक्ष्यों और उद्देश्यों को रेखांकित किया।

 

151
14714 views