logo

साइबर क्राइम : बैंक कर्मचारियों के नाम से की जा रही है आए दिन धोखाधड़ी

शिवपुरी (मध्य प्रदेश)।  शहर के गुरुद्वारा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से जुड़े ग्राहकों के साथ आये दिन बैंक अफसर के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा  धोखाधड़ी की जा रही है। 

ऐसा ही एक मामला आज सामने निकालकर आया, जहां भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी हेमंत उपाध्याय के द्वारा मामले की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि, 'मेरी शाखा में दो केस ऐसे आये, जिनमें SBI के ग्राहक का फोन आया और फोन करने वाले ने ग्राहक को बताया कि वह स्टेट बैंक शाखा से हेमन्त उपाध्याय बोल रहा है और आपके YONO और ATM और खाते में कुछ समस्याएं बताकर उनसे जानकारी मांगी गई।

ग्राहक जो कि एसबीआई अधिकारी  हेमंत उपाध्याय को नाम से जानता था, इसके बावजूद बहकावे में आ गया और अपनी जानकारी उसको दे दी, परन्तु तुरन्त ही ग्राहक शाखा में आया और बोला सर आपने फोन किया तो पता चला कि फोन करने वाला धोखेबाज़ हैं।

इसके बाद हेमंत उपाध्याय ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की और लोगों को समझाइश दी है कि आपके खून पसीने की गाढ़ी कमाई को लुटने से बचाएं।'

श्री उपाध्याय ने कहा है कि,  'फोन पर किसी को भी बैंक के नाम पर फोन कर रहे चोरों और धोखेबाज़ों से सावधान रहे। अपना OTP, PIN किसी को न बताएं। अब डकैती का दौर बदल गया, अब फोन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लोगो को लूटा जा रहा है। आपकी जानकारी अब बस आपकी नहीं रही, मोबाइल और इंटरनेट ने आपकी जानकारी को चौराहे पर ला दिया है। बहकावे में न आयें। कोई भी अनजान मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें, कुछ एप्लीकेशन ऐसे हैं, जिन्हें इन्स्टॉल करने पर आपका मोबाइल भी हैक हो जाता है। फ्रॉड करने वाला आपसे इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने को कहता है। फिर आप जानकारी न भी दें, तब भी आप उसके चंगुल में आ चुके होते हैं। सबसे ज्यादा शिकार बुजुर्ग पेंशनर्स को बनाया जा रहा है, लोन का लालच देकर उनका खाता खाली कर दिया जाता है।'

उन्होने कहा हे कि, 'कृपया अपनी गोपनीय जानकारी किसी को न दें। चाहे वह बैंक अधिकारी होने का दावा ही क्यों न करे, क्योंकि बैंक का कोई भी अधिकारी आपसे आपके खाते कीे जानकारी नही लेता, बल्कि वह फ़ोन के माध्यम से आपको बैंक में आकर मिलने को बोलता है।'

बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त साइबर अपराधी का नंबर 8337822513 बताया गया है। एस बी आई खाता धारकों से अपील है इस तरह के फ़ोन कॉल ना उठाये सचेत रहे।।

144
14740 views