logo

श्री बड़वासन मित्र मण्डल की नई कार्यकारिणी गठित, नवरात्र महोत्सव पर विचार

बड़ोदा (श्योपुर, मध्य प्रदेश)। प्राचीन बड़वासन मन्दिर पर आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर श्री बड़वासन मित्र मण्डल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार माता रानी के दरबार व मनमोहक झांकियों का आयोजन किया जाएगा। 

इस अवसर पर सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । इसमें विशाल आचार्य को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एवं उपाध्यक्ष शमशेर सिंह, सचिव भूपेंद्र सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष रोहित व्यास, सह कोषाध्यक्ष करण सिंह, मीडिया प्रभारी देव आशिष गुर्जर को बनाया गया । इनके अतिरिक्त प्रयाग गुर्जर, अभिषेक मावई, संस्कार शर्मा, नवल सिंह सोलंकी, रोहित माथुर, चिन्नू शाह, अंकुश मावई, लवप्रीत सिंह सरदार, अनिरुद्ध सिंह, चक्रवीर सिंह, पृथ्वीराज सिकरवार को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया ।

209
14863 views