
बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर युवा मोर्चा की जिला बैठक हुई संपन्न
बूथ विजय संकल्प अभियान में युवा मोर्चा की महती भूमिका: श्री सिकरवार
गुना। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला गुना की बुथ विजय संकल्प अभियान की जिला बैठक हुई संपन्न। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि बूथ विजय संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को गुना लोकसभा चुनाव कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला बैठक आयोजित कर युवाओं को आगामी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार को लेकर जिम्मेदारीयां सौंपी। इससे पूर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुरुवात की।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए युवाओं को बुथ विजय का संकल्प दिलाया। श्री सिकरवार ने कहा की युवा देश के प्राण हे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं की शक्ति को पहचानते हुए हर युवा वर्ग को आगे ला रहे हे। आज विकसित भारत में युवाओं का महत्पूर्ण योगदान रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी युवा कमर कस ले और हर बूथ पर 370 नव मतदाता जोड़कर अपने अपने बूथ को मजबूती प्रदान कर मोदी जी शक्ति दे। बैठक में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा रखते हुए विश्वास दिलाया कि गुना लोकसभा भारी बहुमत से विजय दिलाने में युवा मोर्चा सक्रियबीरूप से भूमिका निभाएगा।
बुथ विजय संकल्प में हर बूथ से पहले से 370 अधिक वोट को हासिल करने और मोदी सरकार की 10 वर्ष की योजनाओं के लाभ को बताते हुए नव मतदाताओं से संपर्क करना ,उनका सम्मान करना,कमल के साथ सेल्फी लेना और मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का काम युवा मोर्चा इस अभियान के तहत जिले के हर बूथ पर करेगा।400 पार के नारे के साथ भाजपा को विजय दिलाने के लिए युवा मोर्चा बूथ बूथ पर जाकर युवाओं से संपर्क करेगा।
बैठक में भाजपा संगठन के जिला प्रभारी गोपाल आचार्य , लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा, लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल अरोरा, कविंद्र चौहान, विक्की छारी मंचासीन रहे। बैठक का संचालन महामंत्री रवि गुर्जर ने किया और आभार महामंत्री ने माना। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष उनके महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे।