logo

गोंडा। ब्रेकिंग

*गोंडा। ब्रेकिंग।*

*कर्नलगंज पुलिस का गंभीर कारनामा आया सामने।*

*पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ उजागर।*

*अवैध खनन के कारोबार को संरक्षण देने के साथ ही पुलिस डंफरो को भी हजम करने में माहिर।*

*आपको बता दें कि गोंडा जिले के कर्नलगंज कस्बे में 13 मार्च की रात्रि एक बजे खनन निरीक्षक ने अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया,लेकिन कस्बा चौकी कर्नलगंज पुलिस ने लेनदेन कर कोतवाली पहुंचने से पहले ही डंपर को गायब कर दिया।*

*बता दें कि कर्नलगंज कस्बा चौकी व कोतवाली के कुछ सिपाही और दरोगा अधिकारियोें की मिलीभगत से खुलेआम अवैध खनन करवा रहे हैं और इस खेल में शामिल हैं।*

*कर्नलगंज क्षेत्र में खुलेआम बड़े पैमाने पर दिन रात तमाम स्थानों पर अवैध खनन का कारोबार हो रहा है।*

*जिम्मेदार प्रशासन सब कुछ जानते हुए मौन साधे है और खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।*

*जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की कार्यशैली गंभीर सवालिया घेरे मे है।*

3
1941 views