logo

गिड़ा तहसील मुख्यालय में बुधवार को धनवंतरी सोशल केयर फाउंडेशन के द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया शिविर के दौरान धनवंतरी सोशल केयर फाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रहलादराम सैंन डंडाली ने बताया कि नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल.....215 नेत्र रोगियों की जांच की गई वहीं 80 नि: शुल्क आंखों के ओपरेशन के लिए बाड़मेर नेत्र ज्योति चिकित्सालय में बस द्वारा भेजा गया आज के इस शिविर में गिड़ा सरपंच श्रीमान देवीसिंह जी सिसोदिया समाजसेवी मुकेश सिंह राजपुरोहित पचपदरा हितेश शर्मा एवं धनवंतरी सोशल केयर फाउंडेशन के टीम सदस्य श्री पाताराम जी सिणधरी, रुपाराम गोदारा,किशन जी मांजू
परेऊ अर्जुन जी रतेऊ, अशोक कुमार, लक्ष्मण इत्यादि मौजूद रहे।

18
4542 views