logo

ब्रेकर में संकेत बोर्ड नही लगने से बड़ा हादसा


बालाघाट, खैरलांजी । मध्यप्रदेश सरकार आम जनता की सुरक्षा के बड़े बड़े वादा करते है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रहगीरो के आवागमन के लिए सड़क निर्माण करवा जा रहा मगर सुरक्षा के लिए मैन हाइवे सड़क पर ब्रेकर तो बना रहे हैं परंतु ब्रेकर के पहले चेतावनी बोर्ड एवं सफेद पट्टी नहीं लगा रहे जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम किन्ही का है जहा उस समय खुशी का माहोल गम में परिवर्तन हो गया जब नरेंद्र दहाटे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी भानपुर अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ महाराष्ट्र नागपुर से अपने ग्राम मध्यप्रदेश के भानपुर एक्टिवा बाइक क्रमांक MH 49 CE 5084 से जा रहे थे ग्राम किन्ही के माता मंदिर के पास बना ब्रेकर नजर नहीं आने से दुर्घटना ग्रस्त हुए जिसमे नरेंद्र दहाटे का पैर घुटने के पास से टूट गया उसके साथ बाइक पर सवार पत्नी और दो बच्चे को चोट लगी है नरेंद्र दहाटे ने कहा की ब्रेकर के पास चेतावनी बोर्ड और सफेद पट्टी नहीं लगाया गया है जिससे मुझे ब्रेकर नजर नहीं आया और हादसा हो गया

0
76 views