logo

172.58 करोड़ का जोजरी नदी में पुनरुद्धान कार्य:शेखावत बोले- पीएम के संकल्प से हर घर पानी पहुंचा, गंदा पानी नहीं आएगा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जोजरी नदी के पुनरूद्धार योजना के तहत 172.58 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि आपने (जनता) गहलोत के बेटे को बुरी तरह हराया तो गहलोत जोधपुर से नाराज रहे। यहां काम नहीं होने दिया। शेखावत ने कहा कि मैं यहां काम इसलिए नहीं कर पाया क्योंकि कांग्रेस की सरकार थी।

89
12321 views