सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने SBI को आज पुनः फटकार लगाई
*CJI चंद्रचूड़ चंदे के धंधे का एक-एक रेशा खोलने के दिशा में बढ़ चले हैं। एसबीआई को आज फिर फटकार पड़ी है। बोला है- पूरा मिलान करके बताओ, किसने किसे चंदा दिया, किसने किससे चंदा लिया।*
*सोमवार को फिर सुनवाई होगी।*
*बख्शने के मूड में क़तई नहीं हैं!!*
*CJI चंद्रचूड़ सालों तक आम जनमानस में याद किए जाने वाले जज रहेंगे, ऐतिहासिक फैसले ने कई चेहरों से नकाब नोंच दिया है।*