चंदौसी वासियो को मिलेगी बहुत बड़ी समस्या से निजात ।ओवर ब्रिज का हुआ शिलान्यास
चंदौसी स्थित मंडी फाटक के निकट 36-बी फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को चंदौसी की विधायक उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने वैदिक मित्रों के साथ पूजन करके नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर शुभारंभ किया।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। आज के कार्यक्रम से विधानसभा चंदौसी के नगर चंदौसी की मुख्य समस्या रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। जिससे व्यापारी वर्ग, छात्र-छात्राओं तथा मरीजों सहित आमजन को समय की बचत तथा दुर्घटना आदि से राहत मिलेगी। इस फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए शासन से 56 करोड़ 53 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं, निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 67 लाख रुपए की पहली किस्त शासन से मिल चुकी है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में युवाओं द्वारा एक लंबे समय से स्टेडियम की मांग की जा रही थी वह भी ग्राम-भरतरा में 19 करोड़ की लागत में स्वीकृत हो गया है। जिसकी पहली किस्त शासन से जारी हो गई है।विधानसभा चंदौसी के ग्राम-देवापुर में बालिका महाविद्यालय का निर्माण, ग्राम-खेतापुर में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण, ग्राम भवानीपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तथा चंदौसी में रोडवेज डिपो को स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही पावर हाउस क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल तथा संचालन अश्वनी सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पुत्र जयप्रकाश सैनी, राज्यमंत्री पति रामपाल सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष पंकज शर्मा, हरवेश राघव, डॉ० टीएस पाल, सुमित चौहान, राजकुमार ठाकरे, विनोद कुमार बिन्नी, हरिगोपाल वार्ष्णेय, विनय सर्राफ, अरविंद गुप्ता, विनोद शर्मा, चंद्रसेन दिवाकर छोटू, शुभम अग्रवाल, राजकुमार यादव, सतीश अरोड़ा, मनोज कठेरिया, संजय बंसल, मनोज दिवाकर, आमोद वार्ष्णेय, मंगतेश वार्ष्णेय, मोरमुकुट वार्ष्णेय, डॉ अमित वार्ष्णेय, राजश्री अग्रवाल, उमा श्रीवास्तव, शीनू गुप्ता, कृष्णा शर्मा, मोक्षिका शर्मा, शीला सागर, नीलम अरोड़ा, महावीर सिंह, नरेंद्र आचार्य, अनुज उपाध्याय, संजय सैनी, प्रेमपाल सिंह, अभिषेक शर्मा, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, मुदित गर्ग, यश मदान, आकाश आहूजा, उमेश सैनी, राजू ठाकुर, सूर्य ठाकुर, चिंटू शर्मा, पवन राघव, पंडित मेवाराम शास्त्री, क्रांति कुमार, राजेश पाल, निशांत शर्मा, तुषार अग्रवाल,अनुभव श्रीवास्तव, निशान्त शर्मा,विक्की रस्तोगी कर साथ प्रतिष्ठित व्यापारीगण,सामाजिक एवम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।