logo

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर संस्था प्रधानों की बैठक समपन्न



छबड़ा । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बारां, डॉक्टर रणवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के बालिका छात्रावास पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, जिला बारां एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, मुख्यालय बारां पीयूष शर्मा एवं जिला स्तरीय सभी शिक्षा गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रम अधिकारियों के साथ ब्लॉक के सीबीईओ,एसीबीओ,ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्तियों,एसएनए प्रभारियों के साथ एसएनए(योजना संचालन पोर्टल) के माध्यम से संचालित गतिविधियों के भुगतान को लेकर गुरुवार को बारां मुख्यालय पर समपन्न समीक्षा मीटिंग में बारां के सभी ब्लॉकों की कम उपलब्धि रहने से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गयीं ओर आगामी 3 दिवस में ऑनलाइन पेंडिंग कार्यों के भुगतान को पूरा कर शाला दर्पण पर फीडिंग कर उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिये गये। अधिकारी सिंह से ब्लॉकों को मिले निर्देशानुसार छबड़ा ब्लॉक में भी गतिविधियों के समय पर भुगतान को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बारां के निर्देश पर कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता और बारां से आये कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र नागर के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा की अटल टिंकरीक लेब में समीक्षा बैठक समपन्न हुयीं। कार्यवाहक एसीबीईओ प्रथम राधाकिशन मीणा के अनुसार बैठक में छबड़ा ब्लॉक के 35 सीनियर स्कूल के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव,शंकर लाल नागर ने ब्लॉक से आये संस्था प्रधानों के साथ शिक्षक सुनील जांगिड़ ओर एमआईएस हरीओम मेहरा से लेपटॉप, प्रोजेक्टर पर संस्था प्रधानों को उनके विद्यालय में शिक्षा गतिविधियों के संचालन करने के उपरान्त एसएनए पोर्टल से अब तक के किये भुगतान ओर शेष रही राशियों के भुगतान को लेकर एक-एक संस्था प्रधान के साथ समीक्षा की गयीं,पेंडिंग गतिविधियों के कारण भी जाने और नोटिस देकर आगामी सोमवार,मंगलवार तक कार्य पूर्ण करने का लिखित नोटिस भी दिया गया। ब्लॉक स्तर पर लंबित गतिविधियों के भुगतान को लेकर जिला स्तर से आये पी.ओ.भूपेंद्र नागर (कार्यक्रम अधिकारी)ने कम उपलब्धि पर ब्लॉक के कई प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सोमवार,मंगलवार तक स्कूल स्तरीय समस्त गतिविधियों का भुगतान कर निर्धारित फॉर्मेट में उपयोगिता प्रमाण पत्र ब्लॉक को बुधवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये गये।

6
1806 views