logo

अखिल भारतीय राठी परिवार का सम्मेलन हुआ

ओसियां की पावन भूमि पर विश्व में उपस्थित माहेश्वरी समाज के सम्पूर्ण राठी परिवार का सम्मेलन दिनांक 16 मार्च 17 मार्च को हो रहा जिसमे आज भव्य भजन संध्या सार्क टैंक आदि कार्यकमों का आयोजन हुआ जिसमे लगभग 3000 राठी भाई इक्कठा हुए । कार्यकर्म में विनीत जी राठी ( वासु जी) मनीष राठी जोधपुर मनीष राठी सोजत कार्यक्रम की अध्यक्ष रेखा जी राठी बीएसई के पूर्व चेयरमैन आनंद जी राठी सुरेश राठी संदीप जी काबरा बंशीलाल जी राठी इत्यादि सम्मिलित हुए ।

9
1412 views