logo

भारतीय नौसेना ने अपहृत जहाज एमवी रुएन के चालक दल को बचाया; 35 समुद्री डाकुओं को पकड़ लिया

आईएनएस कोलकाता और आईएनएस सुभद्रा भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकाता ने संकटग्रस्त एमवी रुएन को सफलतापूर्वक बचाया, जिसे 14 दिसंबर, 2023 से समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था। आईएनएस सुभद्रा की सहायता से 40 घंटे के ऑपरेशन में, नौसेना ने सभी 17 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचाया और 35 समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया।

113
2237 views