logo

क्षेत्र में गेहूं कटाई कार्य चल रहा बार-बार मौसम के मिजाज बदलने से उत्पादन बहुत काम निकल रहा


खिलेडी धार। क्षेत्र में गेहूं चना कटाई कार्य तेजी से शुरू हुआ इस बार बारिश के सीजन के अंतिम दिनों में की बारिश इस बार भरपूर रही थी। जिससे किसान भी खुश हो रहे थे कि रबी सीजन मे गेहूं, चने का भरपूर उत्पादन होगा, लेकिन मौसम की मार से किसान कराह उठे हैं। गेहूं की शुरुआती फसल निकल रही है, जिसमें उत्पादन आधा आने से किसान मायूस है बोल रहे हैं की लागत निकालना भी मुश्किल लग रहा है। किसान बताते हैं कि फसल काटने का दौर आया तो किसानों के चेहरे लटक गए हैं। जिन किसानों को 12, 15 और 18 क्विंटल प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन की उम्मीद थी, उन्हें 6 से 8 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से गेहूं निकल रहा है वही गेहूं का रंग भी काला व बारी गेहूं निकल रहा है किसान कम उत्पादन से ही संतोष करना पड़ रहा है।
किसान लोकेन्द्रसिंह डोडिया, निरंजन गुजराती, बगदीराम पाटीदार, मोहीत मुकाती, दिलीप जागीरदार, महेश पाटीदार, आदी किसानों ने बताया कि इस बार बार बार मौसम बदलने से व घना कोहरा छाने व अधिक ओस गीरने से गेहूं का उत्पादन कम निकल रहा है। खिलेडी सहित आसपास क्षेत्रों खिलेडी फुलेडी पाना पान्दा टकरावदा सिलोदा कडोद क्षेत्रों में इन दोनों गेहूं कटाई कार्य चल रहा है वहीं बिते दिनों तीन दिन से बदलें मौसम को देखते हुए किसान गेहूं कटाई कार्य हार्वेस्टर मशीनों से तेजी से कटाई कर रहे हैं।

Rahul BAIRAGI

0
99 views