logo

हरयाणवी गायक व कलाकार अमित सैनी रोहतकिया के बेटे का दुर्घटना में निधन

बीती रात हरयाणवी कलाकार और गायक अमित सैनी के बेटे का निधन हो गया ये घटना उस वक्त हुई जब कल शाम अमित सैनी के दिनो बेटे अपने ट्यूशन से घर आ रहे थे किसी अज्ञात बेलेरो पिकअप ने पीछे से टक्कर मारी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसमे अमित सैनी के बड़े बेटे की मृत्यु हो गई और छोटा गंभीर रूप से घायल है ये घटना रोहतक के जींद चौंक के पास हुई।

107
939 views