logo

गायक अमित सैनी के बेटे की मौत का मामला; रात दो बजे भाई ने कराए बयान दर्ज

हरियाणवी लोक गायक अमित सैनी के बेटे की मौत मामले में पिकअप चालक पर केस हो गया है। अमित सैनी के छोटे भाई ने मामले में बयान दर्ज करवाए हैं। उन्होंने बताया कि वह भतीजे मन्नत को स्कूटी पर ट्यूशन से घर लेकर आ रहा था।
हरियाणवी लोक गायक अमित सैनी के बेटे की सड़क हादसे में मौत का मामला रात दो बजे सुलझ सका। अमित के छोटे भाई साहिल ने साफ किया कि वह भतीजे मन्नत को स्कूटी पर लेकर घर आ रहा था। रास्ते में पिकअप चालक ने क्रास करते समय पीछे से साइड मार दी।

मन्नत के सिर से खून बहने लगा, उसे पीजीआई में दाखिल कराया तो उसने दम तोड़ दिया। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने रविवार तड़के तीन बजे पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज किया है, जो हादसे के बाद से फरार है। पिकअप पर रोहतक नंबर की नंबर प्लेट लगी है। अब पुलिस आरटीए कार्यालय से गाड़ी मालिक का पता निकलवा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अशोक विहार निवासी साहिल ने दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई अमित सैनी के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा मन्नत उम्र करीब 9 साल व उससे छोटा यमन है। मन्नत दूसरी में पढ़ता था व यमन पहली कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को उसका भतीजा ट्यूशन पढ़ने गया था। वह भतीजे मन्नत को स्कूटी पर ट्यूशन से घर लेकर आ रहा था। जब वे रास्ते में कार वर्कशॉप के सामने पहुंचे तो पिकअप चालक ने एकदम गाड़ी उसकी तरफ मोड़ दी।

उसने स्कूटी के ब्रेक भी लगाए, लेकिन पिकअप की पिछली साइड स्कूटी को लगी और मन्नत नीचे गिर गया। जबकि वह कच्चे में गिरा। उसने उठकर भतीजे मन्नत को संभाला और उसके सिर से खून निकल रहा था। साथ ही मांस भी निकल आया था। तत्काल पीजीआई अपने दोस्त सिदार्थ के साथ ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अब फरार पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

देर रात दो अमित सैनी के भाई साहिल के बयान दर्ज हुए, जिसने बताया कि सड़क हादसे में मन्नत की जान गई है। पहले दूसरे बेटे का नाम सामने आ रहा था। पिकअप कब्जे में है, जल्द चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -एएसआई सन्नी, प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा।

0
0 views