
वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा हटाने से लोग भड़के.
कन्नौज सांसद के बिगडे़ बोल
तिर्वा इंदरगढ़ तिराहा पर वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बीते दिन स्थापित की थी. लेकिन दिन में स्थापित प्रतिमा रात में शासन प्रशासन ने मिलकर हटा दी .
जिससे लोधी राजपूत समाज में हड़कंप मच गया. लोगों का हुजूम रात में ही उमड़ पड़ा.
जनता को शासन प्रशासन ने समझाया कि प्रतिमा बगैर परमीशन लगी हैं. लोगों ने कहा कि निजी जगह पर प्रतिमा लगी हुई हैं. परमीशन की आवश्यकता नहीं हैं.
लेकिन शासन प्रशासन ने कहा कि प्रतिमा तो हटेगी. जिससे लोगों ने कन्नौज सांसद से कहा कि आप प्रतिमा लगी रहने दें. परमीशन भी हो जायेगा. हमने आपको वोट दिया हैं. इतना सुनते ही सांसद महोदय का पारा चढ़ गया.
उन्होने ने साफ कहा कि हमने आपके वोट खरीदें हैं. न कि आप लोगों ने दिये.
इससे लोधी राजपूत समाज के लोग भड़क गये और उन्होनें सासंद का विरोध किया.
और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को इस अपमान की कीमत चुकानी पड़ेगी.
रात में प्रतिमा हटी सुबह लखनऊ से प्रतिमा लगाने का परमीशन हो गया.
प्रतिमा भी लग गयी.
लेकिन लोधी राजपूत समाज को रोष विरोध वर्तमान सांसद के खिलाफ कम नहीं हो रहा हैं.