logo

खिज़रसराय के कैथबिगहा में महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा की गयी स्थापित

संवाद सूत्र, खिज़रसराय: खिजरसराय के कैथ बीघा आंगनबाड़ी केंद्र के निकट भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई जिसमें बोधगया से आए बौद्ध भिक्षु के द्वारा मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से प्रतिमा स्थापित की गई इस कार्यक्रम में सैकड़ो बौद्ध धर्म प्रेमी उपस्थित हुए स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विवेक कुमार कुशवाहा ने बताया कि वर्षों से हम लोग का एक सपना था कि हम लोग भगवान बुद्ध के वंशज है और हम अपने आराध्य का प्रतिमा स्थापित करें हमारे बौद्ध धर्म को कहीं ना कहीं दबाने का प्रयास मनुवादियों के द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष सरवन कुमार जदयू नेता श्यामदेव प्रसाद उर्फ चंद्रमणि कुमार किसान नेता इंद्रदेव विद्रोही सनी कुमार इस आयोजन के कार्यकर्ता विकास कुमार, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।

0
580 views