logo

बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 8 घायल

पुलिस थाना ब्रो के अंतर्गत आज समय करीब 02:55 बजे दिन एक बोलेरो कैंफर नंबर HP 92-0989 करुरू नाला के समीप दुर्घटनग्रस्त हुई है जिसमें बिजली बोर्ड के एक आउट सोर्स कर्मचारी मनी राम पुत्र राम लाल गांव थ्रौवा डा0 खरगा तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू उम्र 37 साल की मौका पर मृत्यु हो गई है तथा 08 लोग क्रमश: अनुज कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता बिजली वोर्ड जगातखाना, कुन्दन लाल फोरमैन जगातखाना, रणवीर फोरमैन जगातखाना, जय प्रकाश लाईनमैन जगातखाना, प्रताप लाईनमैन जगातखाना, अरुण कुमार लाईनमैन, मलकियत सिंह लाईनमैन, तथा चालक दिनेश कुमार पुत्र भोगी राम गांव व डा0 तूनन तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू घायल हुए हैं। थाना प्रभारी ब्रो की अगुवाई में स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के शव को मौका से बरामद कर लिया गया है तथा सभी घायलों को उपचार हेतु खनैरी अस्पताल भेजा गया है। उपरोक्त मामले में प्रकरण अंतर्गत धारा 279, 337, 304 (A) IPC पुलिस थाना ब्रो में दर्ज किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

138
3883 views