
मंयक जैन बने पत्रकार कल्याण परिषद खुरई इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष
खुरई। वरिष्ट पत्रकार श्री प्रेम नारायण तिवारी के संरक्षण में पत्रकार कल्याण परिषद खुरई इकाई की बैठक पत्रकार कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष सूर्याकुमार दुबे की उपस्थिति में मित्र मिलन रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में खुरई इकाई के पत्रकार बंधुओं की सर्वसम्मति से मयंक जैन को तहसील खुरई इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मयंक जैन पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अहम योगदान करते आए हैं, बातचीत के दौरान नवागत अध्यक्ष ने बताया कि मैं उपस्थित समस्त पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार कल्याण परिषद के सदस्यों/अधिकारियों एवं संबंधित समस्त महानुभावों का धन्यवाद अर्पित करता हूं। हम सब मिलकर समन्वय के साथ पत्रकारिता की गरिमा रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। बैठक का आयोजन खुरई क्षेत्र स्थित मिलन रेस्टोरेंट में हुआ जहां बैठक करते हुए पत्रकार साथियों ने सर्व सहमति से पत्रकार कल्याण परिषद की संगठन नियुक्ति सहित अनेकों विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रेम नारायण तिवारी, हरिओम शर्मा पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष सुर्याकुमार दुबे, वरिष्ठ पत्रकार साथी प्रवीण नामदेव, मनोज वाधवानी, सौरभ परिहार शिवकुमार पांडे, राकेश सिलाकारी, सचिन तिवारी, मंगेश रजक, शुभम अहिरवार, मंशा राम विश्वकर्मा परेश जैन, धमेंद्र सिंह ठाकुर अनुज नामदेव मनीष रजक सहित स्थानीय पत्रकार साथी पत्रकारिता जगत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।