logo

डिण्डौरी में मौसम ने ली करवट... शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश... मौसम विभाग ने जारी किया था आरेंज अलर्ट



डिंडौरी में रविवार को शाम लगभग साढ़े छ: बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया लगभग एक घंटे की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।खेतो में पकने की कगार पर पहुंच चुकी गेहूं और दलहन की फसलों के नुकसान होने के चलते किसान चिंतित है।वही कृषि वैज्ञानिक समय समय पर हो रहे मौसम बदलाव की जानकारी कई माध्यमों से पहुंचाने की बात कह रहे है।
सुबह से मौसम की लुकाछिपी का दौर ,शाम को हो गई बारिश
रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा ।कभी धूप तो कभी बादल आसमान में छाए रहे ।मौसम विभाग ने पहले ही डिंडोरी जिले सहित कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई थी।मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च तक ऐसे ही मौसम बने रहने की आशंका है।शाम को हुई अचानक बारिश से किसानो को फसल खराब होने का डर सता रहा है।कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर गीता सिंह का कहना है कि तेज बारिश के कारण खेत में पकने की कगार पर पहुंच चुकी गेहूं की फसल और चना ,मसूर,अलसी जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है। समय-समय पर हो रहे मौसम में बदलाव की जानकारी और फसलों के बचाव के तरीके किसानों को कई माध्यम से बताए जाते है।

142
9697 views