logo

हाथरस गैंगरेप काण्ड के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल लाइट मार्च निकाला

हिंगनघाट (वर्धा, महाराष्ट्र)। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की एक लड़की के साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी दिल्ली में हुई मौत पर विरोध जताया है। इस घटना के विरोध में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्धा जिले के हिंगनघाट तालुका के संविधान चौक पर एक कैंडललाइट मार्च निकाला गया और पीड़िता को श्रद्धांजलि भी दी गई।

इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष मोहन रायकवार, नितेश कांबले, प्रनय तेलंग, सुनील हजारे, सुधीरजी जावड़े, अनोमदर्शी भैसारे, अनिल नागराले, रवि भगत, प्रदीप हडके, योगेश लोहकरे, रूपेश नाइक, विद्याधर ढेकले, मोरेश्वर जावड़े, प्रभाकर, प्रभाकर नाईक  मनोज लोहकरे अमित वासनिक, बंधु थुल, प्रशांत मांडवे, सुनील देशमुख, मनोज कलसकर, सेवकदास वाकडे, किशोर तामगाडगे, विकास कोलेकर, हरीश नाइक, अशोक कांबले, अशोक मानकर और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

149
14739 views