अफीम डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार व कार जब्त
छबड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, अफीम, डूडा चूरा आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बापचा थाना पुलिस ने शनिवार रात को अवैध रूप से डोडा चूरा ले जाते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनसे कार भी जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि अल्लापुरा- गोड़ियाचारण रोड पर नाकाबंदी थी। इस दाैरान मघर सिंह पुत्र जंगसिंह जाति जट्ट सिख निवासी रोहटीखास थाना जिला पटियाला पंजाब तथा अशोक पुत्र रामप्रसाद जाति मीणा निवासी भीलवाडी थाना बापचा जिला बारां को कार में बिना लाइसेंस एवं बिना परमिट के 1 किलो 50 ग्राम अफीम डोडा चुरा परिवहन करते हुए पकड़ा। अफीम डोडा चुरा व कार को जब्त किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिस पर धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज अनुसंधान छीपाबड़ौद थाने के थानाधिकारी विजय सिंह को सौंपी हैं। पुलिस टीम में बापचा थानाधिकारी बुद्धराम, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल संदीप सिंह, अंकित शामिल रहे।