logo

केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी का छबड़ा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

छबड़ा । निवासी केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी का विधायक निर्वाचित होने पर प्रथम बार छबड़ा आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया पार्षद खालिद राणा व पूर्व जिला सचिव प्रवीण शर्मा के अनुसार भैरूलाल प्रेमी पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष के अपने निजी आवास पर पधारे केशोरायपाटन कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी का निर्वाचित होने के बाद छबड़ा प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। मिलनसारी लोगों, व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर ढोल बजवाकर शानदार स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में साथ पधारे अतिथियों का भी प्रेमी के साथ तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। प्रेमी ने कहा कि कांग्रेस एक देश हित में, जन हित में काम करने वाली पार्टी है जो सबको न्याय, हक, अधिकार और सम्मान, सुविधा दिलाती है। उन्होंने हिंडौली विधायक अशोक चांदना की तारीफ की, मुख्य अतिथियों में चिरंजीव लाल भार्गव, गोविन्द सोनी, कार्यक्रम के दौरान भैरुलाल प्रेमी, उमर नवाब, खालिद राणा पार्षद, संजय सेन, तेजकरण गालव, मानसिंह धनोरिया, हेमन्त शर्मा, राज मोहम्मद, रामदयाल नागर, जगदीश गौड़, देवेंद्र शर्मा, दिनेश मीणा, ताराचंद गौड़, सतीश मालव, राजेंद्र मालव, निलेश नागर, नितिन मालव, राजेंद्र मालव, डब्बू नागर,ऋतिक प्रेमी, अनिल दुबे, दिनेश चौरसिया, गोकुल नागर, हरिराम मीणा, पुरण मीणा, राहुल प्रेमी, शकील भाई बैंक वाले, भंवर लाल मीणा, नरेंद्र नेहरू, गोपाल मीणा, आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।

0
38208 views