logo

6 वर्षीय मासूम को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला।

बेगूं/चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना क्षेत्र के पारसोली गांव में आज प्रातः 6 वर्षीय मासूम कुत्तों के हमलों का शिकार हो गया । कुत्तों के झुंड ने मासूम को बुरी तरह किया जख्मी ।। पारसोली गांव में रहने वाले आयुष पुत्र भेरू लाल खटीक सोमवार सुबह 8 बजे के लगभग स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था की झाड़ियों में छिपे कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया । जिससे आयुष गंभीर घायल हो गया । जिसको चिकित्सालय ले जाया गया वहा पर चिकित्सको की टीम ने आयुष को मृत घोषित कर दिया । आवारा स्वान के द्वारा इस प्रकार की घटना आए दिन होती रहती है जिस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है । इस घटना से क्षेत्र वासियों में भी रोष देखा गया ।

0
2650 views