
खेत में मिले महिला के शव के मामले का पर्दाफाश, हत्यारोपी गिरफ्तार
दमोह (मध्य प्रदेश)। हटा थाना पुलिस ने ग्राम इटवा हीरालाल में नौ दिन पूर्व मिले महिला के शव के मामले का पर्दाफाश करते हुए महिला के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हटा ग्राम में बीती 26 सितम्बर को ग्राम इटवा हीरालाल में नवादा हार स्थित भूपेन्द्र सिंह के खेत मे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल पहुँचकर पाया कि, उक्त शव सावित्री बाई पति कल्याण सिंह लोधी उम्र 42 वर्ष निवासी इटवा हीरालाल थाना हटा का था। उक्त शव करीबन दो दिन पुराना था। मौके पर निरीक्षण उपरांत पंचनामा कार्यवाही करके शव का परीक्षण कराया गया एवं थाना पर मुकदमा कायम कर जाँच में लिया गया।
हटा पुलिस के अनुसार, 'जाँच में ज्ञात हुआ कि, सावित्री की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। इसी प्रकार जाँच पर आये तथ्यों एवं लोगों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि, दिनेश अहिरवार निवासी गढ़िया का सावित्री के घर आना जाना था तथा बीती 24 सितम्बर को दिनेश अहिरवार के द्वारा सावित्री को अपने साथ में ले गया था।'
पुलिस ने बताया कि, 'जाँच पर प्रथम दृष्टया आरोपी दिनेश अहिरवार के द्वारा अपराध धारा 302 भादवि का घटित करना पाये जाने से थाना हटा में आरोपी उपरोक्त के विरुध्द अपराध क्रमांक 573/20 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।'
पुलिस के अनुसार, 'आरोपी दिनेश की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा आरोपी दिनेश उर्फ खिलान उर्फ खिल्लू अहिरवार पिता छोटेलाल अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी गढ़िया थाना हटा को गुड़गाँव (हरियाणा) से पुलिस टीम के द्वारा दस्तयाब कर अभिरक्षा में लाया गया। आरोपी दिनेश अहिरवार से पूछताछ की गई। उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि, सावित्री से उसके विगत 03-04 वर्षों से अवैध संबंध थे किंतु सावित्री का टीकमगढ मे रहने वाले उसके रिश्ते के जीजा से अवैध संबध बन गये थे और मृतिका सावित्री उसके साथ टीकमगढ़ जाना चाह रही थी। इस पर दिनेश अहिरवार ने बीती 24 सितम्बर को सावित्री को खेतो की ओर ले जाकर मौका पाकर सावित्री के सिर एवं गले में लाठी से मार कर हत्या कर दी।'
आरोपी दिनेश उर्फ खिलान को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।