logo

पुष्कर नगर पालिका क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त गोवंशो की कहीं नहीं हो रही सुनवाई गोशाला संचालक लेने से करते हैं इन्कार

दिनांक 18.03.2024 को पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन पर सूचना मिली कि एक नंदी महाराज के सीधे पैर में से ब्लड बह रहा है और चलने फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत ही कामधेनु सेना अजमेर के प्रदीप व्यास ने तिलोरा गोशाला के संचालक को फोन पर सूचना दी और कहा कि आपकी गोशाला के आसपास ही यह नंदी महाराज है इसे आप अपनी गोशाला ले जाकर इसका प्राथमिक उपचार करें तो उन्होंने कहा कि अभी तो मैं अजमेर किसी काम से आया हुआ हूं। तभी पुनः कामधेनु सेना अजमेर के प्रदीप व्यास ने मौके पर मौजूद राहगीर से वार्ता कर कहा तो राहगीर ने लगभग एक से दो घंटे इंतजार कर नंदी महाराज को उसी जगह पर छोड़कर चले गए। अब आप सभी गणमान्य से निवेदन है कि ऐसी गोशालाओ का क्या किया जाए।

130
6343 views