logo

जमात-ए-इस्लामी मांगरोल ने किया रमज़ान किटो का वितरण

जमात ए इस्लामी हिन्द मांगरोल ने आइडियल रिलीफ ट्रस्ट के साथ संयुक्त रूप से रमजान किटो का वितरण किया । जमात के नगर अध्यक्ष जनाब मो० इल्यास ने बताया कि रमज़ान के पाक महीने में बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिन्हे रोजमर्रा की जरूरी सामग्री भी नसीब नहीं हो पाती इस कारण गरीब,मजदूरों, बेसहारा लोगों को खाने पीने व जरूरत का सामान खरीदने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है , इसी के चलते हुए जमात ए इस्लामी मांगरोल ने कस्बे के 60 परिवारों को रमजान किटो का वितरण किया।
एक रमजान किट की कीमत1340 रुपए है।
रमज़ान किट में दी जाने वाली सामग्री का विवरण इस तरह है
01. आटा 10kg
02. शकर 2kg
03. चावल 2kg
04. दालें 1kg
05. चाय पत्ती 250gm
06. बेसन 1kg
07. खजूर 1kg
08. तेल 2 ltr
09. लाल मिर्च 200gm
10. हल्दी 100gm
11. धनिया 100gm
12. नमक 1kg
13. वाशिंग पाउडर 1kg
14. साबुन 1peace
अब तक जमात इस्लामी मांगरोल व आइडियल रिलीफ ट्रस्ट 80400 रुपए के किट वितरण कर चुकी हैं।

63
1322 views