logo

फिर आफत बनी तेज रफ्तार*

*फिर आफत बनी तेज रफ्तार*


करौदी कला।
मोटरसाइकिल सवार ने हरीपुर निवासी लालमणि उपाध्याय को हरीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरोँ की मदद से घायल लालमणि उपाध्याय को सूरापुर मेँ प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रिफर कर दिया गया।

87
2230 views